व्हाट्सएप्प को हैक होने से कैसे बचाएं Whatsapp ko hack hone se kese bachaye

नमस्कार साथियों।
क्या आप जानते है कि वर्तमान में Whatsapp के दुनिया भर में 2 अरब सक्रिय उपयोगकर्ता हैं। Whatsapp को दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल मैसेंजर ऐप के रूप में जाना जाता है । Whatsapp पर हर दिन 100 अरब से ज्यादा मैसेज भेजे जाते हैं। एंड्रॉइड मोबाइल पर Whatsapp का औसत उपयोगकर्ता प्रतिदिन 38 मिनट ऐप्प पर बिताता है। भारत में सबसे अधिक Whatsapp के मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता 390.1 मिलियन हैं।
अब जब Whatsapp के इतने ज्यादा उपयोगकर्ता है तो साइबर ठगी करने वाले और हैकर ज्यादातर Whatsapp उपयोगकर्ता को टारगेट बनाने लगे है। 

Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाएं Whatsapp ko hack hone se kese bachaye

किसी भी यूजर का Whatsapp account Hack होने का मुख्य कारण होता है, उसको Whatsapp Security tips के बारे में जानकारी ना होना। यही कारण है की Whatsapp Security के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण उनका अकाउंट हैक कर लिया जाता है। वैसे Whatsapp को कोई हैकर इतनी आसानी से हैक नही कर सकता है।हमारी खुद की गलती के कारण ही Whatsapp account Hack होता है। 

एक छोटी सी गलती के कारण आपको कितना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, Whatsapp में हम अपनी पर्सनल चैट,फ़ोटो,वीडियो शेयर करते है,और कोई भी यह नहीं चाहेगा कि हमारे पर्सनल चैट,फ़ोटो,वीडियो को कोई भी दूसरा देखें। 

अगर कोई भी आपका Whatsapp account Hack कर लेता है तो वह आपके Whatsapp account को किस प्रकार से यूज कर सकता है और आपके व्हाट्सएप अकाउंट से क्या क्या कर सकता है? इसकी जानकारी हमे होनी चाहिये जो इस प्रकार है -

हैकर आपकी किसी भी चैट को पढ़ सकता है।

आपके चैट को डिलीट कर सकता है।

आपके कोई भी मैसेज को फॉरवर्ड कर सकता है।

आपके मोबाइल में मौजूद फोटो वीडियो कांटेक्ट नंबर किसी को भी सेंड कर सकता है

आपकी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस को भी चेंज कर सकता है।

आपके Whatsapp में जितने भी फोटो,वीडियो,ऑडियो है उसको डाउनलोड कर सकता है।और उसको कहीं पर भी गलत काम में यूज़ कर सकता है।

कहने का मतलब यही है कि जिस तरह से आप अपने whatsapp account को यूज करते हैं, उसी तरह हैकर आपके whatsapp account को यूज कर सकते हैं, अगर आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सुरक्षा को लेकर सीरियस है, तो नीचे बताये तरीकों से अपने व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित रख सकते है।

Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाएं Whatsapp ko hack hone se kese bachaye


1. जब आप अपना मोबाइल एक बार के लिए किसी को दे रहे हो तो ध्यान रखें, क्योंकि कोई भी आपके मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करके आपके Whatsapp को दूसरे मोबाइल में भी चला सकता है।

2. आपके मोबाइल नम्बर पर जब भी Whatsapp का ओटीपी कोड आए तो किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करें क्योंकि Whatsapp account में लॉग-इन करने के लिए ओटीपी कोड की आवश्यकता होती है।

3. अपने Whatsapp accaunt  में 2 Step Verification ऑन कर के रखें और पासवर्ड लगा लें। इससे ये फायदा है कि कोई हैकर अगर ओटीपी किसी भी तरह लगा कर हैक कर लेगा तो भी उसको whatsapp चलाने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी।

4. अपने Whatsapp ऐप्प को लॉक लगाकर रखें ताकि कोई भी आपके सिवा व्हाट्सएप को ओपन ना कर सके।आजकल मोबाइल में खुद के इनबिल्ड ऐप्प लॉक आते है।

5. Whatsapp में Privacy Setting को अपनी जरूरत  अनुसार करके रखें, अपनी प्रोफाइल फ़ोटो, स्टेटस आदि को अपने जानकारों के सिवा किसी को ना दिखाने के लिए Nobody ऑप्सशन को चुन सकते हो।

6. कंप्यूटर या लैपटॉप में Whatsapp तभी उपयोग करें जब वह आपका अपना पर्सनल कंप्यूटर हो।किसी भी दूसरे के  कंप्यूटर या लैपटॉप में अपना whatsapp उपयोग ना करें।

7. Whatsapp पर अज्ञात नंबर से भी मैसेज आते रहते है। अगर मैसेज वाला नम्बर किसी अन्य देश का है तो कभी भी इस प्रकार के मैसेज को ओपन ना करें।

8. अगर किसी अज्ञात नंबर से आपके पास कोई मैसेज आए जिसमें कोई लिंक दिया हो, भूल कर भी अनजान लिंक पर क्लिक मत करे।इसके whatsapp hack हो सकता है।

9. अपने Whatsapp app को हमेशा अपडेट रखें।सिर्फ प्ले स्टोर से ही डाऊनलोड करे और अपडेट करें।अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म से whatsapp डाऊनलोड ना करें।

10. कभी भी Unknown File और links पर क्लिक ना करें क्योंकि हो सकता है उस फाइल में वायरस हो जिसकी वजह से आपका मोबाइल या whatsapp hack हो जाए।

11. Whatsapp को हैक होने से बचाने के लिए सबसे पहले जरूरी यह है कि आप अपने मोबाइल को हैक होने से बचाएं इसके लिए समय-समय पर अपने मोबाइल में apps को चेक करते रहे कि कहीं आपके मोबाइल में ऐसी ऐप्प तो नहीं है जिसको आपने कभी इंस्टॉल नहीं किया है फिर भी आपके मोबाइल में है, तो उसको जल्दी से Uninstall कर दे ।

12. अपने मोबाइल में किसी भी ऐप्प को इंस्टॉल या एक्टिवेट करने से पहले उसकी Terms And Conditions जरूर पढ़ ले कि वह क्या क्या Access मांग रहा है।

13. हमेशा Whatsapp App के Official Version का ही उपयोग करें किसी भी थर्ड पार्टी या अन्य वेबसाइट से डाऊनलोड करके Whatsapp app का उपयोग ना करें।


14.अपने Whatsapp में Auto Download ऑप्सशन को ऑफ कर के रखे क्योंकि ऑटोमेटिक डाउनलोड पर रखने से हो सकता है कि आपके मोबाइल में Malware फाइल डाउनलोड हो जाए।

15. जब भी आप किसी को ऑडियो,वीडियो,फोटोज या पीडीएफ फाइल send करते हो तो अच्छे से चेक कर लें कि उस मैसेज में कहीं आपकी कोई पर्सनल जानकारी तो सेंड नहीं हो रही है और आप यह भी चेक करें कि आप जिस नम्बर पर मैसेज सेंड कर रहे हैं वह सही है।

16. अपने मोबाइल में Lock screen नोटिफिकेशन off करके रखें।

17.किसी भी unknown QRCode को कभी अपने फ़ोन से scan ना करे.

18.Whatspp > Option > Linked devices में जाकर चेक करे, की आपका Whatsapp Account कही और तो login नहीं है, और अगर हो तो उसको Logout कर दे.

19. एंड्राइड मोबाइल में गेस्ट यूजर का ऑप्शन होता है,जिससे 1 मोबाइल के कितने भी यूजर हो सकते है। आप अपने मोबाइल में गेस्ट यूजर बनाएं ताकि आपके सारे मोबाइल डेटा हाइड हो जाये। जब भी कोई आपका मोबाइल मांगे तो गेस्ट यूजर को ऑन करके दे सकते हो, जिससे आपका मोबाइल की प्राइवेसी सिक्योर रहेगी।

उम्मीद है कि अब आप जान गए होंगे कि अपने Whatsapp को हैक होने से कैसे बचाएं Whatsapp ko hack hone se kese bachaye. साथियों आप ऊपर बताये टिप्स को फॉलो कर के अपने whatsapp को हैक होने से बचा सकते हो।इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट बॉक्स में दे सकते है। 
धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post