राजस्थान में ओलावृष्टि से फसल में नुकसान की शिकायत कहाँ करे, बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर, शिकायत फॉर्म Rajsthan me olaavrshti se fasal me nuksaan ki sikayat | bima company ke toll free number|sikayat form

राजस्थान में ओलावृष्टि से फसल में नुकसान की शिकायत कहाँ करे, बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर, शिकायत फॉर्म Rajsthan me olaavrshti se fasal me nuksaan ki sikayat, bima company ke toll free number, sikayat form



ओलावृष्टि पर कैसे लें सरकारी सहायता, बेहद उपयोगी जानकारी, आपके जिले में कौनसी कम्पनी कार्यरत है, क्या है उसका टोल फ्री नम्बर जाने के लिए पढ़े और शेयर करें ये पोस्ट

दोस्तो नमस्कार, आप ये पोस्ट शेयर कर देना प्लीज अन्नदाता के लिए ये जरूर करें,

अब इस कुदरत के कहर से किसान के पास बचने का मात्र 2 विकल्प है

A. सरकार कुछ सहायता राशि मुहैया करवाये।

B. बीमित किसान (जिन्होंने फसल बीमा

करवाया है) :- किसान क्रेडिट कार्ड या सहकारी बैंकों से कर्ज लेने वाले

किसानों का बीमा ऑटोमेटिक बैंक के माध्यम से हो जाता है  उनको

इसका लाभ मिलेगा

C. जिन किसानों के पास KCC या सहकारी बैंक का कर्जा नही है लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा करवाया है तो भी आपको लाभ मिलेगा,

D. जो किसान ऋणी नही है या फसल बीमा नहीं करवाया उनको इसका लाभ सिर्फ तब मिल पायेगा जब सरकार सामूहिक स्तर पर कुछ सहायता प्रदान करेगी।

#सरकारी सहायता का लाभ लेने के लिए क्या करें किसान:;

1. सर्व प्रथम आप जिस जिले के निवासी है उस जिले में जो फसल बीमा के लिए अधिकृत की गई कम्पनी है उसके टॉल फ्री नम्बर पर फोन करके अपनी फसल की स्थिति के बारे में अवगत करवाएं,

2. *आपकी पंचायत में कार्यरत पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक एवम पंचायत प्रसार अधिकारी (सेक्रेट्री) को तुरन्त सूचना उपब्ध करवाकर यथा स्थिति से अवगत करवाते हुए फील्ड में बुलाकर मौका मुआयना करवाएं।


राजस्थान में ओलावृष्टि से फसल में नुकसान की शिकायत कहाँ करे, बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर, शिकायत फॉर्म Rajsthan me olaavrshti se fasal me nuksaan ki sikayat, bima company ke toll free number, sikayat form


राजस्थान में बीमा कंपनियों के टोल फ्रि नम्बर जिन पर आपको *फसल खराबे के 72 घण्टे के अंदर* फोन करना है:

1. *चूरू, भीलवाड़ा, राजसमन्द, दौसा, अलवर, झलवाड, श्रीगंगानगर :- SBI जनरल इंश्योरेंस कम्पनी :- 18001021111

2. *अजमेर, जालौर, सवाईमाधोपुर, कोटा:- बजाज जनरल इंसयोरेन्स :

1800 209 5959

3. सीकर, जैसलमेर, टोंक,,:- HDFC जनरल एग्रो इंशयोरेन्स कम्पनी : 1800 266 0700

4. *करौली, झुंझुनू, उदयपुर, बाड़मेर, बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़ :

एग्रीकल्चर इंसयोरेन्स कम्पनी :- 18004196116

5. बूंदी, डूंगरपुर, जोधपुर:- फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड

:- 1800 266 4141

6. *बीकानेर चित्तौड़गढ़, सिरोही:- यूनिवर्सल इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लि.:- 18002005142

7. *बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ़ :- रिलायंस जनरल इंश्योरेंस :- 18001024088*

यदि आप चाहते है #अन्नदाता को कुछ लाभ मिले तो प्लीज तुरन्त शेयर करें और सूचना को अन्नदाता तक पहुंचने में मदद करें नोट : ये फॉर्म नुकसान के 7 दिन के अंदर कृषि विभाग में जमा करवाना है।

राजस्थान में ओलावृष्टि से फसल में नुकसान की शिकायत कहाँ करे, बीमा कंपनियों के टोल फ्री नंबर, शिकायत फॉर्म Rajsthan me olaavrshti se fasal me nuksaan ki sikayat, bima company ke toll free number, sikayat form

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं मौसम आधारित बीमा योजना फसल की हानि की सूचना प्रपत्र

कृपया ध्यान देखें

सभी कॉलम में विवरण भरा जाना अनिवार्य है।

किसी भी कॉलम को खाली नहीं रखा जाये, अन्यथा भीमा क्लेम दिया जाने में कठिनाई हो सकती है।

यह भी पढ़े-

Post a Comment

Previous Post Next Post