गूगल कैमरा क्या है ? कैसे डाउनलोड करें What is Google Camera? how to download

सथियों आज के इस आर्टिकल में हम गूगल कैमरा Google camera ऐप्प के बारे में जानेंगे की गूगल कैमरा क्या है और कैसे अपने मोबाइल में डाउनलोड करें?


यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते है और फोटोग्राफी के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो आप एक अच्छे कैमरा ऐप के बारे जानते जरुर होंगे, स्मार्टफोन के खुद के कैमरा एप्प से अक्सर बहुत ज्यादा गहरी रंगीन या अत्यधिक अप्राकृतिक फ़ोटो आती है,जो एकबार के लिए अच्छी जरूर लगती है पर बाद में बेकार लगती है। जब स्मार्टफोन फोटोग्राफी की बात आती है, तो मैन्युअल नियंत्रण वाले कैमरा ऐप का उपयोग करना बेहतर होता है।

जब एंड्रॉइड कैमरा ऐप्स की बात आती है, तो गूगल कैमरा Google camera ऐप्प पहले नम्बर पर आता है। Google कैमरा ने एक क्रांतिकारी परिवर्तन एंड्रॉइड फोन में नई कैमरा कार्यक्षमता लाकर स्मार्टफोन फोटोग्राफी अनुभव को बदल दिया है।

गूगल कैमेरा क्या है ? कैसे डाउनलोड करें Google Camera kya hai? Keise download karei

गूगल कैमरा क्या है? Google camera kya ha?

Google कैमरा एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए गूगल कम्पनी द्वारा विकसित एक कैमरा फोन ऐप्प है। यह ऐप शुरुवाती दौर में एंड्रॉइड 4.4 किटकैट और उच्चतर चलने वाले सभी मोबाइल पर समर्थित था लेकिन अब केवल आधिकारिक तौर पर Google Pixel मोबाइल पर समर्थित है।आपको google कैमरा mod चलाने के लिए कम से कम एंड्राइड7 ऑपरेटिंग समर्थित स्मार्टफोन होना चाहिए।


Google camera अन्य एंड्राइड पर कैसे चल जाता है?
हालांकि गूगल ने google camera बनाया तो अपने pixel मोबाइल के लिए था, परन्तु हमारे डेवेलपर बहुत स्मार्ट है। डेवेलपर ने पिक्सेल के camera app को मॉडिफाई कर के दूसरे एंड्राइड मोबाइल के लिए भी बना दिया है। जिससे एक सामान्य सस्ते एंड्राइड मोबाइल में भी आप महँगे मोबाइल जैसी फ़ोटो ले पाते है।


आप कुछ उदाहरण देख सकते है👇





अगर हम गूगल कैमरा को आसान शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा कैमरा है जो एकदम प्राकृतिक फ़ोटो खींच सकता है और dslr कैमरा की तरह बैकग्राउंड ब्लर वाली फ़ोटो भी बहुत अच्छी खींच लेता है। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए आपके पास कम से कम एक Android 7 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला मोबाइल फोन होना चाहिए।

गूगल कैमरा ऐप के फीचर्स

इस कैमरा ऐप में आपको बहुत सारे कमाल के फीचर देखने को मिलेंगे जिनका उपयोग करके आप बेहतर फोटो खींच सकते हैं। आइये एक नजर इस ऐप में दिए फीचर पर डालते हैं

Portrait photo : 

 गूगल कैमरा में Portrait photo मोड शामिल है। इसके लिए मोबाइल में बहुत सारे कैमरा लेंस की जरूरत नही है। google camera अपने सॉफ्टवेयर की मदद से   फोटोग्राफी में बोके इफ़ेक्ट देने में काफी मददगार साबित होता है

Portrait shot

Night mode: 

गूगल कैमरा का नाईट मोड अधिक फेमस है। इसमें आप कम रोशनी या अंधेरे में भी बिल्कुल साफ फोटो ले सकते है और यंहा तक कि आप रात में तारों की फ़ोटो भी ले सकते है। 

Night mode

Focus or Defocus :

 कैमरे में ऐसी विशेषताएं हैं जो आपको किसी ऑब्जेक्ट पर फोकस और डिफोकस करने की अनुमति देती हैं, जिससे आप अपने फोन के साथ डीएसएलआर जैसा शॉट्स कैप्चर कर सकते हैं।

HDR : 

शानदार फ़ोटो परिणाम प्राप्त करने के लिए कम रोशनी या बैक लाइट स्थितियों में एचडीआर+ में फोटो ले सकते हैं।

HDR shot
    

Video/Photo Stable:

वीडियो या फोटो लेने करने के दौरान विडियो का स्टेबल बनाने के लिए भी यह कैमरा आपको मदद कर सकता है।

Slow motion video:

आप इस कैमरा के साथ स्लो मोशन वाली वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है (इस सुविधा का समर्थन करने वाले कुछ मोबाइल पर 240fps तक)।

इन सभी के अलावा और भी ढेर सारे फीचर देखने को मिलेंगे जो बेहद कमाल के हैं, इसलिए हर मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के फोन में यह कैमरा देखने को मिलता है

गूगल कैमरा ऐप डाउनलोड कैसे करें

हालांकि google कैमरा google के मोबाइल के लिए ही होता है किंतु कुछ तृतीय-पक्ष डेवलपर्स ने इसे एक उपयुक्त संस्करण बनाकर अलग-अलग प्लेटफार्म और वेबसाइटों पर साझा किया है, क्योंकि एंड्राइड एक खुला प्लेटफॉर्म है। जिसे आप किसी भी एंड्राइड  फोन पर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं, अगर आप भी गूगल कैमरा ऐप को अपने फ़ोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

                                  यंहा क्लिक करे  👇 

                         Google camera Download



Google camera  को अपने फ़ोन में इंस्टाल कैसे करें

इसे डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इंस्टाल करना बेहद ही आसान है, आप कुछ ही क्लिक में इस कैमरा को इंस्टाल कर सकते है।

सबसे पहले उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें । क्लिक करने पर आपके मोबाइल स्क्रीन पर XDA डेवेलपर पेज खुल जायेगा, जिसमे लगभग सभी कंपनी के एंड्राइड मोबाइल की लिस्ट है। हर स्मार्टफोन के नाम के आगे download का विकल्प  है। आप अपने एंड्राइड मोबाइल का नाम ढूंढ कर उसके लिए उपयुक्त google camera  डाउनलोड  कर सकते हो।

अब अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये और unknown source को इनेबल करें।

डाउनलोड किये गए apk फाइल पर क्लिक करें।

कुछ सेकेण्ड इंतजार करें, आपके फ़ोन में Google camera इनस्टॉल हो जायेगा।

इस तरह से आप आसानी से अपने फ़ोन में गूगल कैमरा को इनस्टॉल कर सकते हैं, अगर इस ऐप को इनस्टॉल करने में कोई भी दिक्कत आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हमने गूगल कैमेरा क्या है ? कैसे डाउनलोड करें Google Camera kya hai? Keise download karen के बारे में जाना। उम्मीद है इस आर्टिकल को पढने के बाद आसानी से Google कैमरा ऐप्प को डाउनलोड कर पाएंगे। इस आर्टिकल से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं

अगर यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित हुआ हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में शेयर करना न भूलें । Hello Popli ब्लॉग पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Post a Comment

Previous Post Next Post